Bahut Haseen Hai Tumhari Aankhen | बहुत हसीं हैं तुम्हारी आँखें कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ


Rafi: बहुत हसीं हैं तुम्हारी आँखें कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ
Suman: बड़ा है धोखा तेरी नज़र में मैं किस तरह ऐतबार कर लूँ
Rafi: बहुत हसीं हैं तुम्हारी आँखें कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ

Rafi: ये भीनी भीनी हवा की ख़ुश्बू महक है तेरे ही तन बदन की …(2)
Suman: सम्भल के बोलो चटक न जाए कोई नवेली कली चमन की
Rafi: मेरी कली तुम …(2) अगर कहो तो मैं ज़िन्दगी को बहार कर लूँ
Suman: बड़ा है धोखा तेरी नज़र में मैं किस तरह ऐतबार कर लूँ

Suman: हज़ार बातें हैं ऐसी दिल में जो रुक गईं हैं ज़ुबां पे आके … (2)
Rafi: जो बात लब पे मचल रही है वो आज कह दूँ नज़र मिला के
Suman: किसी के होके … (2) ये चैन खो के मैं दिल को क्यूँ बेक़रार कर लूँ
Rafi: बहुत हसीं हैं तुम्हारी आँखें कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ
Suman: बड़ा है धोखा तेरी नज़र में मैं किस तरह ऐतबार कर लूँ
Rafi: बहुत हसीं हैं तुम्हारी आँखें कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ

https://www.youtube.com/watch?v=dXQovIqrPq8

 

https://www.youtube.com/watch?v=tl8FjGvI9Vc

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *