Dil hee to hai tadap gaya | दिल ही तो है तड़प गया


Dil hi to hai tadap gaya FILM AADHI RAAT 1950

दिल ही तो है तड़प गया दर्द से भर न आये क्यों
रोयेंगे हम हज़ार बार कोई हमें सताये क्यों

रोते हुए गुज़ार दी जिस ने तमाम ज़िंदगी
उस को हँसी से काम क्या कोई उसे हँसाये क्यों

ऐ मेरे बदनसीब दिल देख ये तेरी भूल है
तू तो ख़िज़ा का फूल है तुम से बहार आये क्यों

आँखों में आँसू दिल में ग़म जीने को जी रहे हैं हम
मौत से पहले ज़िंदगी ग़म से निजात पाये क्यों

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *