Aapse Pyar Hua Aap Khafa Ho Baithe | आपसे प्यार हुआ आप ख़फ़ा हो बैठे


आपसे प्यार हुआ आप ख़फ़ा हो बैठे
मिल के बैठे भी न थे और हाय जुदा हो बैठे

ओ ओ हाय साँस लेती हो तो क्या क़हर की लू चलती है
बू ये कहती है कोई दिल की सी शै जलती है
सुर्ख़ शोलों की तरह आप यह क्या हो बैठे
मिल के बैठे भी …

जोश पे हुस्न का तूफ़ान नज़र आता है
इश्क़ की मौत का समान नज़र आता है
और कश्ती से किनारे भी ख़फ़ा हो बैठे
मिल के बैठे भी …

ओ ओ हाय हर नज़र तीर सही देखिए एक बार हमें
मरना तक़दीर सही मौत से है प्यार हमें
खींचिए यूँ ना कमाँ तीर ख़फ़ा हो बैठे
मिल के बैठे भी …

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *