Salamat Rahe, Sarbjit, Lyrics in Hindi.
चाहे मैं रहूँ जहाँ में चाहे तू ना रहे…………….
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे ॥ (male)
चाहे ये ज़मीन, ये आसमान
रहे ना रहे तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे ॥ (female)
डर है तुझे मैं खो न दूँ मिले जो खुद तो बोल दूँ
मैं दो जहाँ का क्या करूँ तू बता………। (male)
तू जो मेरे पास है मुझको न कोई प्यास है
मेरी मुकम्मल हो गयी हर दुआ……….. (male)
चाहे मेरे जिस्म में ये जान रहे न रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे (female)
तेरे टुकड़ो में जी रहे तुम जो मिले तो जुड़ गए
पंख लगा के उड़ चला मन मेरा…………. (male)
तुझमे मैं हूँ, मुझमे तू और है सांसें रूबरू
कुछ भी नहीं अब दोनों के दरमियान (male)
चाहे उस चाँद में चमक रहे न रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे (female)
चाहे मैं रहूँ जहाँ में चाहे तू न रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे (male)
Movie – Sarbjit (सरबजीत )
Released – 2016
Song – Salamat
Music – Amaal Mallik
Lyrics – Rashmi Virag
Singer – Amaal Mallik Feat. Arijit Singh and Tulsi Kumar